अछल्दा (औरैया):
रामपुर वैश्य गांव निवासी कपिल पुत्र राकेश सिंह सोमवार को सिलेंडर लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में पूरनपुर गांव के पास सड़क पर सूख रही मक्का पर बाइक फिसल गई, जिससे कपिल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अछल्दा भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने सड़क पर मक्का सुखाने की लापरवाही पर नाराजगी जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments