BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में प्राथमिक विद्यालय लालपुर के रास्ते में भरा बरसात का पानी


अछल्दा (औरैया)। ब्लॉक अछल्दा के ग्राम पंचायत लहटोरिया के लालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते में भारी बरसात के कारण जलभराव हो गया है। मार्ग पर भरे पानी से स्कूली बच्चों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे पानी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय मार्ग से सटे गोविंद वाथम के लगभग 2 बीघा खेत में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जो धीरे-धीरे विद्यालय मार्ग तक फैल जाता है। पानी पूरे रास्ते में फैलने से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे भी इसी पानी में घुसकर निकलते हैं, जिससे कभी-कभी फिसलकर चोटिल हो जाते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि बरसात के मौसम में बच्चों और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समाधान की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

close