BREAKING

10/recent/ticker-posts

औरैया में सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना, राहत सामग्री व आवास प्रमाण पत्र वितरित




औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को करीब साढ़े चार बजे ककोर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक व आवास प्रमाण पत्र वितरित किए।

बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, एक किलो दाल, तेल, नमक व मसाले आदि दिए गए। जिन परिवारों के घर बह गए हैं, उन्हें आवास योजना के तहत नए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। जनहानि पर 4 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है, वहीं पशुधन हानि पर भी आर्थिक मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि औरैया के 12 राजस्व गांवों में 5 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। धौलपुर से छोड़े गए पानी के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 113 से ऊपर पहुंच गया, जिससे औरैया, इटावा, जालौन से लेकर बलिया तक का क्षेत्र प्रभावित हुआ है।


पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं। सीएम ने फसल के नुकसान का सर्वेक्षण करने और सितंबर तक अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर सांप काटने की दवा व अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।



Post a Comment

0 Comments

close