अछल्दा ब्लॉक के ग्वारी गांव स्थित ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक के लिए क्षेत्र के अलावा दूर-दराज़ से भी भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे।
भक्तों का मानना है कि इस प्राचीन मंदिर में आकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसी आस्था के चलते सिंगिरामपुर सहित आसपास के कई कस्बों और गांवों से कांवड़ लेकर श्रद्धालु गंगा जल भरकर ग्वारी मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से जल अर्पित किया।
दिनभर मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शिव भक्तों के उत्साह और आस्था से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर प्रबंधन समिति ने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए।
0 Comments