BREAKING

10/recent/ticker-posts

औरैया में खस्ताहाल सड़क बनी मुसीबत, देवरपुर व शेरपुरसरैया के लोग परेशान




         रिपोर्ट : रेनू गुप्ता | औरैया

■ गाँव शेरपुरसरैया में फफूँद–औरैया रोड पर लगा लंबा जाम

औरैया। फफूँद–औरैया फोरलेन सड़क का निर्माण हुए लगभग दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन फफूँद से औरैया के बीच गाँव देवरपुर और शेरपुरसरैया में यह सड़क अब भी अधूरी पड़ी है। जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं।

बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गहराई का अंदाज़ा नहीं लग पाता और वाहन फँस जाते हैं। सोमवार को भी भारी बारिश के बाद पानी भरे गड्ढों में कई वाहन फँस गए, जिससे लंबा जाम लग गया। राहगीरों और बाइक सवारों को सड़क पार करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद ही जाम खुल सका।

इन गड्ढों की वजह से रोज़ाना का आवागमन बाधित हो रहा है। चारपहिया वाहन, एम्बुलेंस और मरीजों को ले जाने में भी दिक्कतें पेश आती हैं। किसी भी इमरजेंसी में इस सड़क से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बाइक सवार पानी भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। बरसात के मौसम में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है।

ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की माँग की है, ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।



Post a Comment

0 Comments

close