BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : थाना फफूंद व एसओजी टीम ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 10 लाख की आतिशबाजी बरामद




औरैया। दीपावली त्योहार को सुरक्षित व सौम्य ढंग से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना फफूंद व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी, पटाखे व बारूद बरामद किए हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन व अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बांके बिहारी पुत्र दिलाशाराम राजपूत निवासी ग्राम बूढ़ानपुर थाना फफूंद तथा अमन खां पुत्र झव्वार खां निवासी बाबा का पुरवा थाना फफूंद के रूप में हुई है। फरार आरोपी नफीश खां की तलाश जारी है।

बरामदगी विवरण:

बांके बिहारी के कब्जे से 20 बोरियों में विभिन्न ब्रांडों की आतिशबाजी/पटाखे (कुल लगभग 6 क्विंटल 28 किलोग्राम) बरामद हुए।

अमन खां के पास से 5.100 किलोग्राम बारूद, 31.120 किलोग्राम पोटाश (शोरा), 5 किलोग्राम पटाखा धागा तथा 21 देशी पटाखे (कुल लगभग 6 किलोग्राम) बरामद हुए।

Post a Comment

0 Comments

close