BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा ब्लॉक के छछूंद रजवाहा बंबा की सफाई का कार्य तेजी से पूरा हो गया है।

 अछल्दा  _छछूंद के रजवाहा बंबा की सफाई का कार्य तेजी से पूरा हो गया है। यह रजवाहा बंबा गांव के खेतों और खलिहान की सिंचाई के लिए एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है। पिछले कुछ समय से यहाँ बालू, मिट्टी, कूड़ा-करकट और खरपतवार जमा हो जाने के कारण पानी का प्रवाह बाधित हो रहा था, जिससे सिंचाई में कठिनाई आ रही थी।सरकार की सहायता से इस समस्या का समाधान करने हेतु जेसीबी मशीन लगाकर पूरे नहर की साफ-सफाई की गई। मशीन की मदद से नहर में फंसी मिट्टी, गंदगी और खरपतवार हटाए गए जिससे पानी का बहाव सुगम हुआ। इस कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बड़ी मेहनत और लगन दिखाई। गांव के सभी लोग मिलकर सफाई अभियान में सक्रिय रूप से जुटे और रजवाहा बंबा को फिर से जल संचय का एक सशक्त माध्यम बनाया।यह सफाई कार्य न केवल सिंचाई की समस्या का समाधान करेगा बल्कि किसानों की पैदावार बढ़ाने में भी मदद करेगा। सिंचाई के बेहतर प्रबंध से खेतों में हरियाली लौटेगी और फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके अलावा, जल संरक्षण का यह प्रयास क्षेत्र के लिए भी लंबी अवधि में फायदे का सौदा साबित होगा।ग्रामीणों का मानना है कि सरकार और जनता के सहयोग से इस तरह के कार्य और भी तेजी से और प्रभावी ढंग से पूरे हो सकते हैं। साफ सुथरी नहर से किसानों की उम्मीदें फिर से जग उठी हैं और आने वाले वर्षों में सिंचाई के बेहतर परिणाम सुनिश्चित होंगे।

Post a Comment

0 Comments

close