BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : प्रशासन चला गांव की ओर : पाता गांव में चौपाल, सीडीओ ने सुनीं जनसमस्याएं




अछल्दा। शुक्रवार को ग्राम पंचायत पाता में प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

सीडीओ ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांवों में चौपाल लगाई जा रही है, जिससे समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। डीडीओ ने पेंशन, आवास, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पात्र लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

चौपाल में पेयजल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खराब हैंडपंपों के रिबोर कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद ग्राम प्रधान ने गरीबों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में    ग्राम प्रधान  संजय सिंह यादव  पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार, लेखपाल छवि मिश्रा, एएनएम कल्पना सहित अन्य कर्मी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

close