दिबियापुर- नोट की गड्डी में असली नोट के बीच मे मनोरंजन बैंक के नोट का प्रयोग करने वाले चार ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये बरामद किए है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र में भोले भाले लोगों को बहला फुसला कर रुपए डबल और ट्रिपल करने के बहाने गड्डी में एक ऊपर और एक नीचे असली नोट लगाकर लोगों को थमाते थे वही कई बार लोगों का डबल और चार गुना रुपया करने को झांसा देकर ठगी कर चुके हैं पुलिस ने रुपयों की हेराफेरी कर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख रुपए के मनोरंजन बैंक और चिल्ड्रन बैंक के नोट बरामद किये है
खेलने वाले मनोरंजन बैंक के नोट का प्रयोग कर लोगों के साथ ठगी करने वाले मामले में चार लोग गिरफ्तार किये गए है।
0 Comments