अछल्दा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बुधवार को हुए हत्याकांड के एक आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान गौतला निवासी सुखानी पुत्र शिववीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।यह घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे हुई, जब पुलिस फफूंद की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक की चेकिंग कर रही थी।
पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार अधियारी गांव की ओर भागे। इस दौरान बाइक गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी और उसे पकड़ लिया। घायल सुखानी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
मौके से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई।पुलिस को यह सफलता बुधवार को हुए गोलीकांड के 80 घंटे बाद मिली है। बुधवार रात 8 बजे घसारा गांव में घाटमपुर पुलिया पर बदमाशों ने आशा निवासी शिवा ठाकुर पुत्र परशुराम की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में उसके साथी विपिन यादव को भी कंधे में गोली लगी थी। हमलावर शव को खेत में फेंककर, बाइक और मोबाइल को घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए थे। शिवा का शव 36 घंटे बाद खेत में पड़ा मिला था।इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा, सीओ पी. पुनीत मिश्रा, स्वाट टीम, थाना प्रभारी पंकज मिश्रा, उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र और हेमंत चौधरी की टीम शामिल रही।
0 Comments