BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अटल बिहारी वाजपेयी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम




जिला कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन, उनकी दूरदृष्टि, राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी जी का जीवन सादगी, सिद्धांत और समर्पण का प्रतीक रहा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडे, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष अमरचंद राठौर, कार्यक्रम सहसंयोजक जिला मंत्री इंद्रपाल पाल, मंडल अध्यक्ष सर्वेंद्र भदोरिया सहित प्रतिमा अवस्थी, मनु राजपूत, अनुराग दीक्षित, सत्येंद्र गौतम, स्वीटी कुशवाहा, राजा भदोरिया, जगमोहन सिंह चौहान, अंकित दुबे, संजय कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में अपनाई गई विकासपरक नीतियों और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments

close