BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा : गुनौली गांव में 4 वर्षों से सूखी खड़ी पानी की टंकी, गांव में पेयजल का संकट, सचिब और प्रधान ने मिलकर पंप ऑपरेटर के नाम से निकाले लाखो रुपये, टंकी के मरम्मत के नाम से किया घोटाला, लेकिन पानी टँकी नही हुई ठीक

संवाददाता, अछल्दा, औरैया
 विकास खंड के ग्राम गुनौली में ग्राम सभा में सैकड़ों परिवार पेयजल सुविधा से वंचित हैं। बीते चार वर्षों से इन्हें स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। चार से पानी की टँकी खराब पड़ी हुई, लेकिन सचिब और प्रधान अपनी जेब भरने में लगे हुए, ग्राम सभा के लोगों को पेयजल की मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं।
ग्रामीणों को पेयजल उपलब्धता के लिए ग्राम सभा में  10 साल पहले पानी टंकी, पंप हाउस का निर्माण हुआ था। योजना में लाखो रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की गई। लेकिन  देखभाल न होने के अभाव में पेयजल योजना जर्जर हालत में पहुंच गई। चार साल पहले पानी की टँकी की खराब होने के बाद ठीक तक नही कराया गया, घरों के बाहर लगी टोटी  तक गायब हो चुकी है, प्रधान व सचिव पंप ऑपरेटर के नाम से चार सालो में लाखों रुपये निकाल चुके है,  आलम ये रहा की चार सालों से ग्रामीण को पानी नही मिला है। पानी टंकी की देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा सही ढंग से नहीं निभाई गई। प्रधान व सचिब पंप ऑपरेटर के नाम से  सरकारी पैसों का बन्दर बांट करके पैसे निकालते रहे है।  ग्रामीणों को पानी टंकी होने के बाद भी घरों में लगे निजी सबमर्सिबल से पानी का प्रबंध करना पड़ता है। 

----------------------

गुनौली गांव के मजरा में भी होता था पानी की टँकी से सप्लाई
अछल्दा, चार से टँकी खराब होने के बाद ठप्प पड़ी पानी की आपूर्ति ये है गुनौली गांव के मजरा जखा, बड़ी मडैया,  खुर्दा, मदा का पुरवा, खलरा, धुबाइया, पुरवा मुखाइया, छोटी मडैया, सात हजार की आवादी से वाला गांव के  ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

-------
क्या बोले जिम्मेदार
मामला संज्ञान में आया मौके पर जाकर मामले को गम्भीरता से लेते हुए, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रामदुलार, खंड विकास अधिकारी, अछल्दा

Post a Comment

0 Comments

close