BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : फफूंद पुलिस ने सोलर प्लेटें चोरी करने वाले 8 लोगों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल व कार बरामद


Auraiya : दिनांक 16.02.2025 को श्री मिथलेश पाण्डेय पुत्र विद्याप्रसाद नि0 ग्राम सोहनाम थाना
बेलघाट जनपद गोरखपुर द्वारा थाना फफूंद पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 13.02.25 को ग्राम कन्हो मे पेयजल
परियोजना के अंतर्गत बनी पानी की टंकी के पास से अज्ञात लोगो द्वारा 21 सोलर पैनल, चैनपुली, एक NRV
फ्लोमीटर कंट्रोलर, आदि सामान चुरा लिया तथा दो सोलर पैनल तोड दिये गये है जिसके आधार पर थाना फफूंद पर
मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 303 (2), 324 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 10.03.2025 को स्वाट/सर्विलान्स व थाना फफूंद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तगण 1. नन्दलाल को 2.
शिवाजी 3.मंजीत 4. बृजेन्द्र 5. ऋषभ 6. ध्रुव व दो नफर बाल अपचारी को कुल 31 सोलर पैनल प्लेटों तथा घटना मे
प्रयुक्त हुंडई ऑरा कार व पिकअप गाडी सहित ग्राम डिल्हा - मनकौढा मार्ग के पास से (सरसो के खेत) समय करीब 02.45AM बजे गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान अभियुक्तगण बताया कि 21 सोलर पेनल प्लेटे (बडी वाली) ग्राम कन्हो के बाहर पानी की टंकी से चोरी की थी तथा छोटी सेलर पेनल प्लेटे करीब 40-45 भरथना के ग्राम वाहरपुर से पास से चोरी की थी जिनमे से 10 शेष बची है बाकि सब हमने राह चलते लोगो को बेच दिया था और रुपये बाँट लिये थे तथा
पकड़े जाने के डर से हमने पुर्व मे ही घटना में प्रयुक्त उक्त हुंडई ऑरा कार व पिकअप गाडी के नम्बर प्लेट बदल दिये
तथा चैसिस व इन्जन नम्बर खुरच दिये थे उस दिन पुलिस चैकिंग से बचने के कारण चोरी का माल थाना फफूंद
क्षेत्रांतर्गत ग्राम डिल्हा-मनकौढा मार्ग पर एक सरसो के खेत मे छुपाया था तथा आज उसे दुसरे स्थान ले जा रहे थे।
पुछताछ व बरामदगी के आधार पर थाना फफूंद के मु0अ0स0 45/25 मे धारा 317(2),318 (4), 338,336 (3),340 (2)
बीएनएस बनाम उपरोक्त की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments

close