BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा : सन्दिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, पुलिस जांच में जुटी, मौके पर पहुंचे सीओ भरत पासवान और थाना प्रभारी रमेश सिंह

अछल्दा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव धमसिया में 17 वर्षीय किशोरी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हरिद्वार से वापस लौटे बाबा आसाराम ने मृत अवस्था मे नातिन को देखा तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
शुक्रवार की सुबह 8 बजे आनन्द कुमार की 17 वार्षिय स्वेता कुमारी कमरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत  हो गई, परिवार में मम्मी व छोटी बहन प्लाट पर भैंस को चारा डालने गई थी, तब तक हरिद्वार से वापस लौट रहे आसाराम उनकी पत्नी व नाती छोटू के साथ वापस घर मे अंदर गए तो मृत अवस्था मे देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई, परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे सीओ भरत पासवान थाना प्रभारी रमेश सिंह जांच में जुटे है । मृतिका 11 कक्षा की छात्रा है  बाँके बिहारी डिग्री कालेज खुमान में पढ़ती थी। देर शाम तक पापा, चाचा, भाई का इंतजार किया जा रहा था जिसके कारण मृतिका का अंतिम संस्कार नही हो सका।

Post a Comment

0 Comments

close