संवाददाता अछल्दा,औरैया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन करने के बाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज पोरवाल उर्फ टोनु बाबा ने स्कूल के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर शील्ड देकर सम्मानित किया गया। और शिक्षकों ने खुशी प्रकट की है।
कस्वा के महेवा बस अड्डा के पास श्री गुलजारी लाल सुख देवी इंटर कालेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ। जिसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं में ब्लाक स्तर में अच्छा रिजल्ट प्राप्त हुआ है । हाई स्कूल में यशवर्धन ने 553 अंक 92.16 प्रतिशत प्रियांशी ने 541 अंक 90.16 प्रतिशत और आराध्या सिंह ने 540 अंक 90 प्रतिशत वही इंटरमीडिएट में प्रतीक ने 447 अंक 89.4 प्रतिशत दीपिका ने 441 अंक 88.2प्रतिशत और रजनीश ने 427 अंक 85.5 प्रतिशत के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य आराधना यादव और प्रबंधक राजेश यादव ने बताया कक्षा 10 व 12 में स्कूल का नाम रोशन कर अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। इस मौके पर शिक्षक मुकेश सक्सेना, उमेश यादव, अखिलेश शर्मा ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments