■ थाना प्रभारी रमेश सिंह के निर्देशन में कस्बा प्रभारी ब्रजेश कुमार व उपनिरीक्षक रामबहादुर ने संभाली कमान
अछल्दा (औरैया)। सावन के पावन सोमवार को सिंगिरामपुर से जल भरकर कस्बा क्षेत्र में निकलने वाली डाक कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह के निर्देशन में कस्बा प्रभारी ब्रजेश कुमार व उपनिरीक्षक रामबहादुर ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
कावड़ यात्रा के दौरान कस्बे के प्रमुख स्थलों—नहर पुल, आदर्श चौराहा, नेविलगंज आदि पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई। यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ पैदल गश्त भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने रूट का निरीक्षण कर संवेदनशील बिंदुओं को चिह्नित किया और वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
कस्बा प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा, "श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है।"
0 Comments