अछल्दा । थाना क्षेत्र के पुराना अछल्दा में सुबह बाथरूम में रखे टब में बच्ची की डूबने से दर्दनाक हुई मौत। आनन-फानन में परिजन सीएचसी लेकर पहुँचे डॉक्टर ने मृत घोषित किया। परिजन शव घर ले गए। रविवार को पुराना अछल्दा निवासी दीपू की दो वर्षीय पुत्री शालिनी की बाथरूम के टब में डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। परिजनों ने बच्ची को तुरंत पास में बने सीएचसी लेकर पहुँचे । वही डॉक्टर गौरव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
0 Comments