अछल्दा (औरैया)। सावन के पहले सोमवार को ग्वारी गांव स्थित ऐतिहासिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही भक्त जल कलश लेकर मंदिर पहुंचे और 'बोल बम' के जयकारों के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर तक नजर आईं। विकास खंड क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है, जहां सावन के पहले दिन विशेष भीड़ उमड़ती है। वही कस्वा स्थित सराय बाजार में पंच मुखी मन्दिर पर भीड़ रही है
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ग्राम प्रधान व स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से व्यवस्था संभाली गई। महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। मंदिर समिति द्वारा जगह-जगह पेयजल व छाया की व्यवस्था की गई थी। भजन-कीर्तन से गूंजा मंदिर परिसर दिनभर हर हर महादेव के जयकारों और भजन-कीर्तन से गूंजता रहा। शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाते हुए भक्तों ने मन्नतें मांगी। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
0 Comments