पीड़िता की मां ने सोमवार को शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व उसके बेटों को लड़कों से पिटवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी इंटर की पढ़ाई के बाद शहर के एक कोचिंग सेंटर में विधि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है। कोचिंग सेंटर के शिक्षक अक्षय निषाद ने बेटी को बहलाकर उससे बात की।
बाद में बेटी के बात न करने पर आरोपी शिक्षक ने अपनी जान देने की धमकी दी। इससे डर कर बेटी ने शिक्षक से बात करना शुरू कर दी। इसके बाद शिक्षक ने कोचिंग में एक बार बेटी से जबरदस्ती व अभद्र व्यवहार किया।
किसी तरह बेटी कोचिंग से निकल आई। आपबीती बताने पर उन्होंने शिक्षक से बात करनी चाही तो शिक्षक ने उसके दोनों बेटों को लड़कों से पिटवाने की कोशिश की।
शिक्षक ने बेटी के साथ हुई चैटिंग अन्य शिक्षकों व छात्रों को दिखाकर बेटी को बदनाम किया। इस प्रकरण से बेटी तनाव में है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
बिना पंजीकरण के चल रहे कोचिंग सेंटर
जिले में मानक को दरकिनार कर जगह-जगह कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में करीब 200 कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे मगर इनमें से महज कुछ ही संस्थानों ने पंजीकरण करवाया है। इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं से मनमानी फीस तो वसूली जा रही है लेकिन शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कोचिंग संस्थानों की मनमानी और जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है।
किसी तरह बेटी कोचिंग से निकल आई। आपबीती बताने पर उन्होंने शिक्षक से बात करनी चाही तो शिक्षक ने उसके दोनों बेटों को लड़कों से पिटवाने की कोशिश की।
शिक्षक ने बेटी के साथ हुई चैटिंग अन्य शिक्षकों व छात्रों को दिखाकर बेटी को बदनाम किया। इस प्रकरण से बेटी तनाव में है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
बिना पंजीकरण के चल रहे कोचिंग सेंटर
जिले में मानक को दरकिनार कर जगह-जगह कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में करीब 200 कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे मगर इनमें से महज कुछ ही संस्थानों ने पंजीकरण करवाया है। इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं से मनमानी फीस तो वसूली जा रही है लेकिन शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कोचिंग संस्थानों की मनमानी और जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है।
0 Comments