BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : औरैया पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : नकली डीएपी खाद बनाने व बेचने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 1000 बोरी खाद बरामद




औरैया। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से करीब 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस तरह हुआ खुलासा

जिलाधिकारी औरैया के आदेश पर नायब तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान जालौन रोड स्थित पैगम्बरपुर गांव के पास एक गोदाम को खोला गया, जहां सादी व ब्रांडेड बोरी में भरा गया नकली डीएपी व पोटाश मिला। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा खाद से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। बरामद खाद को सील कर राजकीय कृषि बीज भंडार, भाग्यनगर में सुरक्षित रखवा दिया गया।

अपराध का तरीका

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बरेली से कच्चा माल और छपी हुई खाद की बोरियां खरीदकर लाते थे। इसके बाद जालौन रोड स्थित गोदाम में नकली खाद तैयार कर पैकिंग की जाती थी। पैकिंग के बाद आरोपी अपने वाहन से आसपास के गांवों में घूमकर इसे किसानों को असली खाद बताकर सस्ते दामों में बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. शनि चौहान, निवासी गोबिन्दनगर औरैया


2. नीरज चौहान, निवासी लोहिया नगर दिबियापुर, औरैया


3. सुनील चौहान, निवासी ग्राम दुर्वाशपुर, औरैया


4. चीनू चौहान, निवासी आर्य नगर, औरैया


5. चरन सिंह, निवासी ग्राम चलेटी, थाना भर्थना, इटावा



दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने इस संबंध में मु0अ0सं0 634/2025, धारा 318(4)/338/336(3)/336 (4) BNS व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को जालौन चौराहे के पास से उनकी टाटा पंच कार (UP-79 AE 2167) समेत गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close