अछल्दा (औरैया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कस्बा अछल्दा के नहर बाजार स्थित भगवान शंकर मंदिर में बुधवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया।
कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और देश की निरंतर प्रगति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है और देश नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी इदु इब्दुल शाह, राजीव राजपूत, जगदीश राठौर, शशांक त्रिपाठी, मनोज व हरिओम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments