BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya :औरैया में पुलिस कप्तान का तबादला, अभिषेक भारती को मिली नई जिम्मेदारी



औरैया, 18 सितम्बर। उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार देर रात कई जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल के तहत औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर का स्थानांतरण अंबेडकर नगर जनपद के लिए कर दिया गया है। उनकी जगह अभिषेक भारती को औरैया का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, अभिजीत आर. शंकर ने अपने कार्यकाल के दौरान अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए थे। उनके नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की, जिसके चलते वे लगातार चर्चा में रहे।

नए पुलिस कप्तान अभिषेक भारती वर्तमान में पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही वे औरैया में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

जनपदवासियों को उम्मीद है कि नए एसपी भी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और जनता को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव दिलाने में सफल रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

close