BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में आकाशीय बिजली गिरने से 33 केवी लाइन में कई इन्सुलेटर हुए खराब, ठीक करने में विद्युत कर्मचारियों के छूट गए पसीने




अछल्दा। मंगलवार दोपहर अचानक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अछल्दा पावर हाउस की 33 केवी लाइन पर बड़ा फाल्ट हो गया। तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली से लाइन के कई इंसुलेटर टूटकर खराब हो गए, जिससे दोपहर लगभग 2 बजे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारी खराब इंसुलेटरों को बदलने में जुट गए। तेज गर्मी और उमस के बीच एक-एक कर इंसुलेटर बदलते-बदलते कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। देर तक मरम्मत कार्य जारी रहने के बावजूद शाम तक आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी।

बिजली गुल रहने से कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के साथ ही लोगों को पंखा, कूलर बंद रहने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फाल्ट पूरी तरह ठीक करने के बाद ही आपूर्ति सामान्य की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

close