BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : स्कूल में छात्र से मारपीट, शिक्षक पर ट्यूशन के लिए दबाव डालने का आरोप, थाने में दी गई तहरीर



औरैया। नगर पालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के छात्र के साथ गणित शिक्षक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्र की मां शिवानी गुप्ता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गणित शिक्षक आलोक त्रिवेदी उनके पुत्र श्लोक गुप्ता पर लगातार अपने पास ट्यूशन पढ़ने का दबाव बना रहे थे।
शिवानी के अनुसार, 11 सितंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे शिक्षक आलोक त्रिवेदी ने मामूली बात पर श्लोक को बुलाकर अभद्रता की और गला दबाते हुए लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान छात्र के गले पर नाखूनों के निशान और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। परिजनों का दावा है कि घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

पीड़ित छात्र का चिकित्सीय परीक्षण कराने और आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

close