औरैया। शहर कोतवाली क्षेत्र के वरमपुर स्थित किराए के मकान के बाहर खड़ी एक युवती की बाइक चोरी हो गई। जालौन जिले के नकेलपुरा निवासी दीक्षा पुत्री संतोष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह वरमपुर में किराए के मकान में रहती हैं। एक सितंबर की रात लगभग आठ बजे उन्होंने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी। अगले दिन 2 सितंबर को बाइक वहां नहीं मिली।
पीड़िता ने मोहल्ले और आसपास तलाश की, लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी हुई बाइक का नंबर UP92 AS 0194 है तथा उसका रंग काला और लाल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments