BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज




औरैया। 14 मार्च 2025 को पुराने फफूंद रोड स्थित बड़ी माता मंदिर के पास टिवारी दूध डेयरी के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुहल्ला बनारसीदास निवासी कुंदन कुमार अवस्थी का पुत्र अभिषेक अवस्थी अपने रिश्तेदार के घर होली मिलने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 79 V-8293) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अभिषेक के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं, बायां पैर टूट गया, दाहिने पैर का गुटना चटक गया और नाक की हड्डी भी टूट गई। मौके पर मौजूद मोहल्ले के कमलेश तिवारी, रविन कुमार सहित अन्य लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को 100 शैय्या अस्पताल चिढ़ौली पहुंचाया। वहां हालत न सुधरने पर उसे 15 मार्च को हेल्थ अस्पताल कानपुर और फिर 16 मार्च को विनायक हॉस्पिटल कानपुर रेफर किया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। इलाज अभी भी जारी है और युवक चलने-फिरने में असमर्थ है।

परिजनों के अनुसार उपचार में व्यस्त रहने के कारण घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में विलंब हुआ। अब पीड़ित पक्ष ने 11 सितम्बर 2025 को कोतवाली औरैया में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments

close