औरैया। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय सीमा नाम की किशोरी बीते तीन दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। परिजनों के अनुसार सीमा 9 सितम्बर को सुबह लगभग 10 बजे समिति औरैया में खाना देने गई थी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजन पूरे रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में खोजबीन करते रहे, पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
किशोरी के पिता रामचन्द्र निवासी पानी की टंकी के सामने वाली गली, कोतवाली औरैया ने बताया कि उनकी बेटी को आखिरी बार ई-रिक्शा पर बैठा देखा गया था। उन्होंने 12 सितम्बर को कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों और संभावित स्थानों पर टीमों को भेजा गया है तथा ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की जा रही है। परिजन बेटी की सकुशल वापसी के लिए लगातार अपील कर रहे हैं।
0 Comments