BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : सहायल में शिक्षक के मारपीट का मामला, दर्ज की गई एफआईआर, जातिसूचक गाली देने का लगाया आरोप



सहायाल (औरैया)। यूपीएस अंश कम्पोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक राजकुमार कटोरिया ने विद्यालय के सहायक अध्यापक सुनीत कुमार यादव पर जातिसूचक गाली देने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थी का कहना है कि घटना 13 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे की है, जब उन्होंने विद्यालय की दूसरी चाबी मांगी। इसी बात को लेकर सुनीत कुमार ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली दी और विरोध करने पर मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर मौजूद शिक्षक और ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। पीड़ित का दावा है कि घटना का वीडियो साक्ष्य भी उनके पास मौजूद है।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह पहले से ही शुगर, पैरालाइसिस और बीपी के मरीज हैं। घटना के बाद से वह भयभीत हैं और उनकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है। पीड़ित ने थाना सहायाल में तहरीर देकर सुनीत कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई व मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

close