औरैया। थाना औरैया क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 जून 2021 को जनपद के श्री दीपक के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में पिता व भाइयों द्वारा एक लाख रुपये की बाइक के लिए 51 हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख रुपये का गृहस्थी का सामान समेत अन्य उपहार दिये गये। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग लगातार दो लाख रुपये नकद व एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर पति दीपक, सास, ससुर व अन्य परिजनों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शादी के बाद पीड़िता ने दो पुत्रियों को जन्म दिया, जिस पर ससुराल पक्ष और अधिक नाराज हो गया। 20 जून 2025 को मायके पक्ष ने 2,11,000 रुपये के जेवरात बनवाकर दिये, परन्तु ससुराल पक्ष की मांग फिर भी जारी रही।
पीड़िता का कहना है कि 8 सितम्बर 2025 को शाम करीब पांच बजे उसके पति व ससुरालजनों ने जेवरात बेचने और अन्य सामान खरीदने की बात कही। मना करने पर जेवरात छीन लिये और लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे सड़क पर फेंक दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पीड़िता के पिता को सूचना दी। बाद में 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
0 Comments