औरैया। ग्राम धेर, केजरी व जमुहीं क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नाले की सफाई व अवरोध हटवाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से नहर का पानी निकासी हेतु बना नाला मैनेपुर से होकर केजरी, जमुहीं, ककरौरा व सेहद तक जाता था, परंतु एच10 टीपी सीटो व गेल इंडिया आने के बाद नाले पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर दिए जाने से पानी का निकास बंद हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार नाले के अवरुद्ध होने से करीब 200 एकड़ भूमि पर जलभराव बना हुआ है। इससे न तो खरीफ की खेती हो पा रही है और न ही 2019 से लगातार रबी की फसलें हो पा रही हैं। किसान समय-समय पर शिकायत करते आ रहे हैं, पर कार्रवाई न होने से उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र अवैध कब्जा हटाकर जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है, जिससे किसानों की फसलें बच सकें और खेतों में पानी भरने की समस्या खत्म हो सके।
0 Comments