अजीतमल (औरैया)। कस्बा कटवांजाना निवासी मंजू देवी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 10 सितंबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे उनका बेटा आदर्श कुमार अपने चाचा आलोक कुमार के साथ बाइक से इटकल रिश्तेदारी जा रहा था। रास्ते में लक्ष्मणपुर मढ़ैया भीखापुर के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर (नं. UP79 AC1569) ने पेट्रोल पंप के पास लहराते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
आरोप है कि ट्रैक्टर चालक पिंकू पुत्र हीरो गोविंद शराब के नशे में था। हादसे में आदर्श कुमार और आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आदर्श को पेट में गंभीर चोटें आईं। दोनों को पहले अजीतमल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर न मिलने पर उन्हें सफई अस्पताल रेफर कर उपचार कराया गया।
पीड़िता ने पुलिस से आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments