औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरान में मंगलवार शाम मामूली विवाद में लाठी-डंडे चल गए। ग्राम निवासी देवेंद्र अपनी सब्जी की टोकरी लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में भैंसा बंधा देख उन्होंने अनिल व रामऔतार से भैंसा हटाने को कहा। इसी बात पर अनिल, उसका पुत्र अभिषेक, सैनिक, रामऔतार व शिवम ने देवेंद्र से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे व लात-घूसों से देवेंद्र को पीटकर घायल कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि शराब के नशे में धुत हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments