अछल्दा/औरैया। अछल्दा थाने में नव नियुक्त थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने सोमवार को विधिवत चार्ज संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रभावी गश्त और सतर्कता बढ़ाई जाएगी। साथ ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। मिश्रा ने थाना पुलिस को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पंकज मिश्रा इससे पहले जिले के कई महत्वपूर्ण थानों पर तैनात रह चुके हैं और अपनी कर्तव्यनिष्ठा व सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। स्थानीय लोगों को उनसे उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में अछल्दा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन को निडर वातावरण मिलेगा।
0 Comments