BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : दिबियापुर में पुलिस मुठभेड़, दो अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार



औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में दिबियापुर पुलिस टीम 14 जनवरी को कंचौसी मार्ग स्थित विझाई पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कंचौसी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार हरतौली गांव की ओर भागने लगे।
तेज गति के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख पीछे बैठे अभियुक्त शिवम पाल ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में शिवम पाल के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी हर्ष कुमार मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 2 जनवरी 2026 को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिबियापुर क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी और नंबर प्लेट हटा दी थी। वे उसी चोरी की बाइक से क्षेत्र में दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम पाल (25 वर्ष) निवासी कुतुबपुर, थाना फफूंद, जनपद औरैया तथा हर्ष कुमार (20 वर्ष) निवासी बी-ब्लॉक पनकी, थाना पनकी, जिला कानपुर नगर शामिल हैं। शिवम पाल के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामदगी में चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

close