BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya जमीन में दबे सोने को निकालने का झांसा देकर करते थे ठगी, पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

अयाना - घटना का संक्षिप्त विवरण वादी इमरान खाँ पुत्र मान खाँ निवासी ग्राम सेंगनपुर थाना अयाना जनपद औरैया द्वारा
तहरीर दी गयी कि अपनी पहचान छुपाकर कुछ व्यक्तियों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में बंजारों का पुराना सोने का
खजाना दबा हुआ है तुम खजाने को निकालने में हमारी मदद करो। खजाने के लालच में आकर वादी द्वारा अभियुक्तण
को लगभग 24.50 लाख रुपये दे दिये गये बाद में वादी को ज्ञात हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है जिसके आधार पर
मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318 (4) 319/351(2)/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसके क्रम
थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम रात्रि, संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार
पर मुरादगंज अयाना रोड़ पर निर्माणाधीन बालाजी मन्दिर के पास से 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया पूछताछ में
उन्होने अपना नाम 01. सुनील कुमार 02. राजेश उर्फ मामा 03. सुदामा नाथ उर्फ बाबा 04. शिवपाल सिंह 05.
हिमांशु पुत्र दिनेश दोहरे बताया तथा उनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज व ठगी किया हुआ माल बरामद किया। पूछताछ
व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा उपरोक्त में धारा 336(3)338/340/317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी कर थाना अयाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments

close