अभिजित आर शंकर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल साइबर क्राइम औरैया श्री आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल /साइबर क्राइम थाना औरैया द्वारा साइबर अपराधों को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत लगातार सार्थक प्रयास करते हुए साइबर अपराध के शिकार पीड़ितों के कुल 8,79,622.00 रूपये अथक परिश्रम कर उनके बैंक खातों में वापस कराये गये। सभी आवेदकों के द्वारा पुलिस अधीक्षक औरैया व साइबर सेल साइबर क्राइम थाना के
0 Comments