BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : औरैया में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का भव्य शुभारंभ, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बढ़ाया स्वच्छता का कदम



औरैया, 17 सितम्बर।
स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने के उद्देश्य से बुधवार को जनपद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 (स्वच्छोत्सव) पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। देवकली मंदिर परिसर एवं मुख्य मार्ग सहित विभिन्न स्थलों पर साफ-सफाई कर अभियान की शुरुआत मा0 सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया तथा जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस से स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) चन्द्र मौर्य, उपजिलाधिकारी औरैया, जिला पंचायत राज अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पं.) औरैया मौजूद रहे। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर व आसपास की सड़कों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इसी क्रम में जनपद के सभी विकास खण्डों में संबंधित ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान कर साफ-सफाई की।

ग्राम पंचायत स्तर पर भी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के नेतृत्व में पंचायत सचिवालय व अन्य पंचायत स्थलों पर अभियान की शुरुआत की गई। सफाई कर्मियों, पंचायत सहायकों व ग्रामवासियों ने सक्रिय भागीदारी कर गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

अधिकारियों ने कहा कि पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है।

Post a Comment

0 Comments

close