BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya: औरैया में अधिवक्ता को रोककर की मारपीट, रुपए छीनने का भी लगाया आरोप, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज



औरैया। 17 सितम्बर। जनपद न्यायालय परिसर में वकालत का कार्य करने वाले अधिवक्ता आज सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर औरैया कचहरी लौट रहे थे। लगभग 9:30 बजे कन्हैया विद्यालय के पास बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि गांव भाऊरपुर निवासी विशाल उर्फ सुमित पाठक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ अधिवक्ता को रोक कर गालियां देने लगा और 1000 रुपये की मांग करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल निकाल कर अधिवक्ता की छाती पर लगा दी और मारपीट करते हुए 4700 रुपये नकद व कान की बाली लूट ली। मोबाइल छीन कर जमीन पर पटकने से मोबाइल टूट गया।

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में अधिवक्ता को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुख्य आरोपी विशाल पाठक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

close