BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : औरैया में भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का किया आयोजन



औरैया। देश के लोकप्रिय व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत मंगलवार को 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय चिचौली में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्री आनंद कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल सिंह दोहरे, सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री मोनू सेंगर सहित जिला एवं मंडल दिबियापुर के भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

भाजपा मंडल महामंत्री दिबियापुर अनुराग दीक्षित ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिले में जगह-जगह स्वास्थ्य जांच, रक्तदान, स्वच्छता एवं जनकल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

close