BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : नहर बाजार पर हाई गेज में फंसी डीसीएम, आधा घंटे तक लगा भीषण जाम



अछल्दा (औरैया)। कस्बा अछल्दा के नहर बाजार में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक डीसीएम वाहन हाई गेज में फंस जाने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, अछल्दा से बिधूना की ओर जा रही डीसीएम नहर पुल पर बने हाई गेज में फंस गई, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
करीब आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। छोटे वाहन और मोटरसाइकिल सवार रिमझिम बारिश में भीगते हुए किसी तरह रास्ता निकालने का प्रयास करते रहे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने प्रयास कर डीसीएम को हटवाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुल पर नियमित निगरानी रखी जाए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments

close