अछल्दा (औरैया)। अछल्दा थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद रोड स्थित लक्ष्मी नारायण स्कूल परिसर से एक छात्र की साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र ने रोज़ की तरह अपनी साइकिल स्कूल के परिसर में खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर साइकिल लेकर फरार हो गया।
घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक को साइकिल चोरी करते स्पष्ट देखा जा सकता है। स्कूल प्रबंधन ने फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दी है।
स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
0 Comments