औरैया। अछल्दा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अछल्दा थाना क्षेत्र के तुर्कपुर बंबा के पास की गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को हत्या में वांछित बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
घटना की जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हत्या की घटना में नामजद हैं और उनकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।
अछल्दा थाना पुलिस और स्वाट टीम की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।
0 Comments