BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा के घसारा में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से किया था दो युवकों पर हमला, एक का खेत में मिला शव, दूसरे का अस्पताल में चल रहा इलाज

औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घसारा गांव में घाटमपुर पुलिया से बुधवार रात करीब 8 बजे एक दर्जन अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। घाटमपुर पुलिया के पास हमलावरों ने हरनारायनपुर निवासी विपिन यादव और उनके साथी शिवा ठाकुर की बाइक रोक ली।

हमलावरों ने विपिन यादव पर गोली चलाई, जो उनके कंधे में लगी। विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर विपिन की होंडा बाइक और मोबाइल लेकर छछुद गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विपिन को पहले सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया। बाद में उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना के दौरान विपिन का साथी शिवा ठाकुर लापता हो गया। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक किसान अखिलेश तिवारी को अपने खेत में शिवा का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दबिश देना शुरू कर दिया है। मृतक का बड़ा भाई शिवम बाहर नौकरी करता है। उनकी मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव आशा के प्रधान सर्वेश यादव ने परिजनों को सांत्वना दी है।

Post a Comment

0 Comments

close