BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में धूमधाम से रचाया गया टेसू-झेंझी का विवाह, डीजे और बैंड-बाजे की धुनों पर झूमी बारात, हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन




अछल्दा (औरैया)। कस्बे अछल्दा में परंपरागत लोक उत्सव टेसू-झेंझी का विवाह बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ। यह आयोजन नगर में सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक परंपरा को सजीव करने का प्रतीक बन गया।

इस भव्य आयोजन का आयोजन जैकी गुप्ता की ओर से किया गया था। विवाह कार्यक्रम के अनुसार टेसू की ओर से जैकी गुप्ता का परिवार और झेंझी की ओर से अवन कौशल का परिवार वर-वधू पक्ष के रूप में शामिल रहा।

सुबह से ही नगर में उल्लास का वातावरण रहा। सायंकाल डीजे व बैंड-बाजे की धुनों पर झूमते हुए बाराती ब्लॉक चौराहा, कलेक्टर गंज, मुख्य बाजार मार्ग होते हुए हरीगंज तिराहा स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंचे। नगरवासियों ने जगह-जगह बारात का स्वागत किया।

हनुमान मंदिर परिसर में परंपरागत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच टेसू-झेंझी का विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं और बारातियों के लिए भव्य प्रसाद व भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों — राजेश पोरवाल (पूर्व चेयरमैन), महेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नीरज पोरवाल, नारायण तिवारी, अखिलेश शर्मा, माधव, जितेंद्र गुप्ता, आर्यन गुप्ता, गोपाल तिवारी, शिवम पोरवाल, ओमजी पोरवाल, रामजी पोरवाल, रजनू शुक्ला, पंगोली आदि की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक जैकी गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “टेसू-झेंझी का यह पारंपरिक उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे हर वर्ष और अधिक उत्साह के साथ मनाना चाहिए।”

Post a Comment

0 Comments

close