अछल्दा (औरैया)। कस्बा स्थित निचली गंग नहर पर अंग्रेजों के जमाने का बना पुल अब जर्जर हालत में पहुंचने के बाद आखिरकार नए पुल निर्माण की दिशा में काम शुरू हो गया है। वर्षों से खराब स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने पहले ही इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया था और हाइट गेट लगाकर प्रतिबंधित कर दिया गया था।
सोमवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम ने अछल्दा–विधूना मार्ग एवं नहर मार्ग पर मशीनों की मदद से लेवल चेक कर सर्वे का कार्य शुरू किया। पीडब्ल्यूडी जेई प्रमोद प्रकाश ने बताया कि शासन से पुल निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। लगभग 3 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से नया पुल पुराने पुल के बगल में पूर्व दिशा की ओर बनाया जाएगा।
स्थानीय लोगों में नए पुल को लेकर खुशी की लहर है। उनका कहना है कि लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने से भारी वाहनों के साथ-साथ आम जनमानस को भी आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
0 Comments