अछल्दा (औरैया)। अछल्दा कस्बे में बुधवार रात मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चौहान मार्केट निवासी रेखा चौहान ने थाना अछल्दा में तहरीर देकर बताया कि 17 सितम्बर की शाम करीब 8:30 बजे उनका बेटा आलोक चौहान उर्फ अनुज राजशक्ति मैरिज होम के सामने अपने ताऊ को लेने गया था, तभी चंटू सेंगर उर्फ सतेन्द्र व रमन कमल ने उसके साथ मारपीट की।
रेखा चौहान के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर बड़ा बेटा पिंकू चौहान मौके पर पहुंचा और दोनों भाइयों को समझाकर घर ले आया। जल्दबाजी में पिंकू की बाइक वहीं छूट गई, जिसे लेने अनुज दोबारा पहुंचा तो अंकुल ठाकुर, चंटू ठाकुर, रमन कमल, हीरा, शिवम चौहान उर्फ मनु और यश चौहान समेत कई लोगों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर रेखा चौहान और उनकी बेटी रीनू मौके पर पहुंचीं तो आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए तथा रेखा के साथ भी मारपीट कर दांत तोड़ दिए और जबड़े पर चोट पहुंचाई।
इसी दौरान नेत्रहीन पिंकू चौहान भी मौके पर पहुंचा, जिसे भी पीटा गया। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर काली शीशे वाली गाड़ी से अछल्दा नगर के चेयरमैन अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू, अंकुल ठाकुर, चंटू ठाकुर, यश चौहान, शिवम चौहान उर्फ मनु, मोनू चौहान और चार अज्ञात लोग अस्पताल में घुस आए और दोबारा हमला कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। रेखा चौहान ने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष रिंटू दुबे ने बताया है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत है यह मामला दो पक्षो के झगड़े का है वह बीच बचाव करने गए थे राजनीतिक षड्यंत्र के चलते उनका भी नाम इस मामले में समेटा गया है
0 Comments