अछल्दा (औरैया)। अछल्दा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के एक फरार आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अछल्दा थाना क्षेत्र में करीब दो हफ्ते पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी।
गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में किसी स्थान पर छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अछल्दा थाना पुलिस व स्वाट टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
0 Comments