औरैया। मिशन शक्ति के अंतर्गत मंगलवार को जनपद में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में सुदति ग्लोबल एकेडमी की मेधावी छात्रा मानवी को एक दिन का एसपी बनाया गया।
एसपी का पदभार संभालते ही छात्रा मानवी ने पुलिस कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिन मामलों का तुरंत निस्तारण संभव था, उनमें मौके पर ही कार्रवाई कर समाधान कराया गया, जबकि गंभीर मामलों में जांच के आदेश दिए।
इस पहल को लेकर छात्रा मानवी काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य समाज की सुरक्षा और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है, जिसे उन्होंने करीब से महसूस किया।
वहीं, एसपी औरैया ने छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि मानवी एक ब्रिलियंट छात्रा हैं और उन्होंने बेहद आत्मविश्वास के साथ जिम्मेदारी निभाई। मिशन शक्ति के तहत यह कार्यक्रम छात्राओं में आत्मबल और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयास है।
0 Comments