औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम घसारा में रामलीला देखने गए परिवार के घर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम घसारा निवासी श्री संतोष कठेरिया पुत्र दुलारे ने 18 सितम्बर 2025 को थाना अछल्दा में लिखित तहरीर दी थी कि 17 सितम्बर की रात लगभग 8 बजे उनका परिवार घर पर ताला लगाकर गाँव में हो रही रामलीला देखने गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर के भीतर जमीन में दबे डिब्बे में रखे 55,500 रुपये नकद व एक कंधनी चोरी कर ली थी।
सूचना पर सक्रिय हुई अछल्दा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 सितम्बर की रात करीब 10:43 बजे मुखबिर की सूचना पर पसारा रेलवे ओवरब्रिज के पास से तीन अभियुक्तों अमित कुमार उर्फ प्रशांत, ईशू व विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गई कंधनी, दो जोड़ी सफेद धातु की पायल और 55,500 रुपये नकद बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना अछल्दा में पंजीकृत मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments