अछल्दा (औरैया)। अछल्दा ब्लॉक के ग्राम बैसौली स्थित सहकारी समिति केंद्र पर गुरुवार को खाद वितरण के दौरान भारी हंगामा हो गया। डीएपी खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने समिति के सचिव पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने पर कुछ किसानों ने सचिव को घेर लिया सूचना मिलते ही अछल्दा पुलिस मौके पर पहुँची और सचिव को भीड़ से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, बैसौली समिति पर गुरुवार सुबह से ही सैकड़ों किसान डीएपी खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे। किसानों का कहना था कि समिति पर केवल लगभग 300 बोरी खाद ही उपलब्ध थी, जबकि गाँव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान पहुँच गए थे। सीमित स्टॉक के कारण कई किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी। इस बीच किसानों ने सचिव पर आरोप लगाया कि वह मनमाने ढंग से कुछ लोगों को खाद बाँट रहे हैं और बाकी को टाल रहे हैं।
आरोप है कि इसी बात को लेकर किसानों और सचिव के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते भीड़ ने सचिव का घेराव कर लिया सचिव ने भागकर खेतों की ओर जान बचाई। बाद में मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने किसी तरह सचिव को भीड़ से छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित थाने पहुँचाया।
थानाध्यक्ष अछल्दा पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित सचिव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और मामले की जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद वितरण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
0 Comments